logo

पाली ,,मिडीया कर्मी कर सकैगै मतगणना कै दिन कवरेज ,,,

*लोकसभा आम चुनाव 2024*
*चुनाव में कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों को मिलेगी सुविधाएं*

पाली, 19 अप्रैल/ लोकसभा आम चुनाव 2024 में कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों को निर्वाचन आयोग ने विभिन्न सुविधाए उपलब्ध करवाई है। पाली संसदीय क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार प्राधिकार पत्र वाले मीडिया कर्मियों को मतदान केन्द्र और मतगणना में कवरेज की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के अंदर मतदान प्राधिकार पत्र वाले मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्रों के सत्यापन के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केंद के अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। मतदान केंद्र के अंदर किसी भी मीडिया कर्मियों को फोटोग्राफ व फिल्म लेने के लिए मतदान कम्पार्टमेन्ट के पास जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ताकि वोट की गोपनीयता का उल्लंघन न हो। इसी प्रकार मतगणना हॉल के अंदर वास्तविक मतगणना के कवरेज के लिए, मीडिया कर्मी (जिनके पास प्राधिकार पत्र है) को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनके प्राधिकार पत्र को सत्यापन के बाद मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। साथ ही वास्तविक संख्या मतगणना हॉल के आकार, उपलब्ध स्थान और अन्य तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव से संबंधित अन्य अधिकारियों को तत्कालीन एवं अन्य सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मीडिया कर्मियों को मतगणना हॉल के अंदर प्रवेश देने के संबंध में पूर्ण विवेकाधिकार होगा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति देते समय एक निश्चित स्थिति (लाइन या स्ट्रिम के माध्यम से) को इंगित करके वास्तविक कवरेज को और भी विनियमित किया जा सकता है, जिसके आगे मीडिया कर्मियों की नहीं जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडिया कर्मियों को एस्कॉर्ट करने वाले अधिकारी मतगणना हॉल में कवरेज के दौरान उनके साथ रहेंगे और मीडिया कक्ष में कवरेज के बाद मीडिया कर्मियों को एस्कॉर्ट कर अपने साथ बाहर लेकर आएंगे।
#ElectionCommissionOfIndia #ECI #ChunavKaParv #CEORajasthan #ECISVEEP #Election2024 DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Rural Development & Panchayati Raj Dept. Rajasthan Pali Police DOIT&C

1
1145 views